नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
गुजरात की एक यूनिवर्सिटी में बीए (इंग्लिश) के छात्रों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वीर सावरकर से संबंधित अध्याय पढ़ाए जाएंगे। महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (एमएसयू) में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू किए गए बीए (इंग्लिश) माइनर कोर्स में प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एमएसयू की फैकल्टी ऑफ आर्ट्स ने यह बीए माइनर कोर्स शुरू किया है। ‘एनालाइजिंग एंड अंडरस्टैंडिंग नॉन-फिक्शनल राइटिंग्स’ शीर्षक के अंतर्गत पीएम मोदी की पुस्तक ‘ज्योतिपुंज’ और वीर सावरकर की कृति ‘इनसाइड द एनिमी कैंप’ को सिलेबस में जोड़ा गया है। यह कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू किया गया है।
नए सिलेबस में क्या शामिल है?
पाठ्यक्रम में पीएम मोदी की ‘ज्योतिपुंज’ को जीवनी आधारित रचना के रूप में पढ़ाया जाएगा, जबकि सावरकर की ‘इनसाइड द एनिमी कैंप’ को आत्मकथात्मक कृति के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा श्री अरबिंदो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और स्वामी विवेकानंद के लेख भी सिलेबस का हिस्सा बनाए गए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के चयनित एपिसोड्स को भी पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है।
यूनिवर्सिटी की प्रतिक्रिया
एमएसयू के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हितेश डी. रविया ने टीओआई से कहा, “यह पाठ्यक्रम अंग्रेजी अध्ययन को भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह एक आत्मविश्वासी भारतीय दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें भारत के विचारकों, नेताओं और विचारधाराओं को पढ़ाया जा रहा है, न कि केवल औपनिवेशिक या यूरोपीय साहित्यिक परंपराओं तक सीमित रहा जाए।”







