स्टेटडेस्क , श्रेयांश पराशर l
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां ठगों ने खुद को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर एटीएम नकदी वैन को बीच सड़क पर रोक लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अत्यंत व्यवस्थित योजना बनाकर आए थे और उन्होंने वैन सुरक्षा कर्मियों को भ्रमित करते हुए लगभग सात करोड़ रुपये की विशाल राशि लेकर फरार हो गए।
घटना शहर के व्यस्त इलाके में उस समय हुई जब कैश वैन कई एटीएम में नकदी भरने की प्रक्रिया में थी। तभी कुछ अज्ञात लोग वैन के सामने अपनी गाड़ी लगाकर खुद को आरबीआई टीम का अधिकारी बताने लगे। उन्होंने यह कहते हुए वैन को रोक लिया कि उन्हें नकदी से जुड़े कुछ दस्तावेजों और सुरक्षा प्रक्रिया की तात्कालिक जांच करनी है। विश्वसनीय पहचान और आत्मविश्वास से भरे व्यवहार के कारण सुरक्षा कर्मी उनके झांसे में आ गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने कुछ ही मिनटों में वैन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और मौके से फरार हो गए। जब तक वैन चालक और सुरक्षा गार्ड उनकी वास्तविकता समझ पाते, तब तक ठग लाखों नहीं बल्कि पूरे सात करोड़ रुपये लेकर गायब हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही बेंगलुरु पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और वाहन नंबरों का मिलान भी किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस वाहन का उपयोग ठगों ने किया, वह फर्जी नंबर प्लेट से चलाया जा रहा था।
पुलिस का कहना है कि यह घटना किसी साधारण चोरी का मामला नहीं, बल्कि एक हाई-प्रोफ़ाइल, प्री-प्लान्ड और पेशेवर तरीके से की गई लूट है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध वाहनों या व्यक्तियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें।







