एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर l
मुंबई। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति के जोश के साथ बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। टीज़र में सनी देओल का वही आक्रामक और जोशीला अंदाज देखने को मिलता है, जिसने पहले भाग में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
टीज़र की शुरुआत सनी देओल के दमदार संवाद से होती है, जिसमें वह दुश्मनों को खुली चेतावनी देते नजर आते हैं— “तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से या समंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे।” यह संवाद फिल्म की देशभक्ति और सैन्य जज़्बे को साफ तौर पर दर्शाता है। एक अन्य सीन में जब उनसे पूछा जाता है, “आवाज़ कहां तक जानी चाहिए?” तो जवाब मिलता है— “लाहौर तक।” यह सीन दर्शकों में जोश भर देता है।
टीज़र में जबरदस्त एक्शन, धमाकों और युद्ध के रोमांचक दृश्य देखने को मिलते हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दुश्मनों से लोहा लेते नजर आएंगे। इसके अलावा मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जा रहा है। फिल्म टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनी है। निर्माता गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ इसे प्रस्तुत कर रहे हैं।
देशभक्ति, बलिदान और भारतीय सेना के शौर्य की कहानी कहती ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीज़र ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों में वही आग लगाने वाली है, जो पहली ‘बॉर्डर’ ने लगाई थी।







