Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

भगोड़ा सैनिक राजबीर नार्को- टेरर माड्यूल का अहम मोहरा

लोकल डेस्क, एन के सिंह।

भगोड़ा जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल से गिरफ्तार।फाजिल्का से जवान का सहयोगी भी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल व हेरोइन बरामद। 

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने नार्को टेरर के खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस आपरेशन में सेना से फरार एक जवान और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और 907 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपित पाक प्रायोजित आतंकी-तस्कर नेटवर्क से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी मोहाली की टीम ने सेना के भगोड़े जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी को बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल से गिरफ्तार किया। आरोपी नेपाल के रास्ते देश से फरार होने की फिराक में था। उसकी तलाशी के दौरान 500 ग्राम हेरोइन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।

इससे पहले पुलिस ने उसके सहयोगी चिराग को फाजिल्का से गिरफ्तार किया था। चिराग के पास से 407 ग्राम हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्टल बरामद हुई। जांच में यह सामने आया है कि चिराग राजबीर के लिए कूरियर का काम करता था। डीजीपी के अनुसार, राजबीर सिंह ने वर्ष 2011 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। वर्ष 2025 में अमृतसर ग्रामीण के घरिंडा थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दर्ज जासूसी के मामले में नाम आने के बाद वह फरवरी 2025 में सेना से फरार हो गया था। दोनों आरोपितों का हरियाणा के सिरसा में महिला पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में भी हाथ था। डीजीपी ने बताया कि राजबीर और चिराग ने अमृतसर ग्रामीण निवासी गुरजंत सिंह को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराए थे। गुरजंत को हरियाणा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

हमले के लिए आर्थिक मदद भी चिराग के जरिए पहुंचाई गई थी, जिसे आगे हमलावरों तक पहुंचाया गया। एसएसओसी की एआईजी डी सुदरविझी ने बताया कि वर्ष 2022 में राजबीर इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के संपर्क में आया था। हेरोइन की खेपों तक पहुंच के बदले वह संवेदनशील और गोपनीय सैन्य जानकारियां साझा कर रहा था। इतना ही नहीं, उसने अन्य सैन्य कर्मियों को भी इन हैंडलरों से मिलवाया। मामला दर्ज होने के बाद राजबीर नेपाल में छिप गया और पंजाब-नेपाल के बीच आवाजाही करते हुए नशा तस्करी जारी रखी। उसके पाकिस्तान स्थित हैंडलर उसे नेपाल के रास्ते यूरोप भेजने की तैयारी में थे। ट्रांजिट रिमांड पर उसे पंजाब लाया गया है।