
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
भारत-नेपाल सीमा के बार्डर पिलर नंबर 410/01 के निकट सोनराटोला गांव में मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे एसएसबी और बलथर पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने दो ड्रग तस्करों को 62.666 किलोग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल और 16,500 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
पकड़े गए तस्कर बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगढ के करनमेया गांव के रहने वाले हैं। इनमें नथुनी चौधरी का पुत्र सोनू कुमार (23 वर्ष) और सोनार महतो का पुत्र रमेश चौधरी (33 वर्ष) शामिल हैं। दोनों आरोपी नेपाल से ड्रग्स लेकर भारत आए थे और बेतिया में इसकी सप्लाई करने वाले थे।
बलथर थाना प्रभारी लालदेव दास के अनुसार, एसएसबी और पुलिस को पहले से ही चरस की खेप के बारे में गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सीमा पर विशेष टीम तैनात की थी। जब तस्कर बाइक से पहुंचे तो उन्हें रोककर तलाशी ली गई। जांच में पीले रंग की बोरी से 60 पैकेट चरस मिली। बीडीओ अजीत कुमार रौशन की उपस्थिति में इस चरस का वजन 62.666 किलोग्राम निकला।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पूछताछ में सामने आया कि जब्त की गई चरस का अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में मूल्य करोड़ो रुपये है। उनकी योजना बेतिया से अन्य कैरियरों के जरिए इसे दिल्ली तक पहुंचाने की थी। इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व एसएसबी की 47वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश पटेल ने किया।
उनकी रिपोर्ट के आधार पर बलथर थाने में एफआईआर दर्ज करके दोनों आरोपियों को न्यायिक कस्टडी में भेज दिया गया है। इस अभियान में एसएसबी की 47वीं बटालियन के कांस्टेबल अजवल अहमद, नीतेश कुमार यादव, डी आदर्श भाई के अलावा बलथर थाना के सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार विपुल और अन्य कर्मचारी शामिल थे।