Ad Image
Ad Image
केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष || इंडिगो क्राइसिस में चार अधिकारियों पर गिरी गाज, DGCA ने लिया एक्शन || लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवराज पाटिल का निधन, LS 12 बजे तक स्थगित || UP समेत 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की तिथियां फिर से बढ़ी || पाक खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व चीफ फैज हमीद को 14 साल कैद की सजा || यूक्रेन में लक्ष्य प्राप्ति तक सैन्य अभियान जारी रहेगा: राष्ट्रपति पुतिन || दीपावली पर्व को यूनेस्को ने अपनी विरासत सूची में किया शामिल || EC पर आरोप लगा लोकतंत्र को धूमिल कर रहा विपक्ष: अमित शाह || गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: सुरक्षा नियमों के अनदेखी कारण, बोले CM || गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: 25 मौत और 7 से ज्यादा घायल, अनुग्रह राशि का ऐलान

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 47 वीं वाहिनी ने रक्सौल में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुरैनिया गांव में सीमा स्तंभ संख्या 408/02 के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई। SSB को जानकारी मिली थी कि भारत से नेपाल भेजने के लिए नशीली दवाओं का बड़ा सौदा किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही कमांडेंट संजय पांडेय के निर्देश पर सिकटा थाना प्रभारी से संपर्क कर जानकारी साझा की गई और समन्वय स्थापित किया गया। इसके बाद उप निरीक्षक गोपी चंद के नेतृत्व में SSB का एक त्वरित गश्ती दल भेजा गया। स्थानीय थाना टीम भी ASI सुभाष कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में सक्रिय थी।

150 मीटर दूर संदिग्ध बोरी लेकर जाता दिखा

संयुक्त गश्ती के दौरान पुरैनिया में सीमा स्तंभ से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति बोरी लेकर जाता हुआ नजर आया। उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा, लेकिन SSB और पुलिस की सतर्कता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

TROHMA-50 mg के 450 स्ट्रिप, कुल 13,500 कैप्सूल जब्त

तलाशी के दौरान उसकी बोरी से TROHMA-50 mg के 450 स्ट्रिप, यानी कुल 13,500 कैप्सूल बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति इन दवाओं से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज को दिखाने में असमर्थ रहा और पूछताछ में भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

कार्रवाई के बाद दवाओं को सील कर जब्त किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक गोपी चंद ने तुरंत ड्रग इंस्पेक्टर, स्थानीय मजिस्ट्रेट और कंपनी कमांडर को सूचना दी। इसके बाद कंपनी कमांडर निरीक्षक बजरंग सिंह भी मौके पर पहुंचे। बीडीओ अजीत रौशन और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा के नमूने लिए। पूरी प्रक्रिया के बाद बरामद दवाओं को सील कर जब्त कर लिया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरिपुर सिकटा निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। कमांडेंट ने बताया कि 47वीं वाहिनी सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी दिशा में संयुक्त अभियान जारी रहेंगे।