स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |
मंदसौर जिले के भानपुरा में एक सरकारी कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव के दौरान बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चोरी-छिपे वीडियो और फोटो बना लिए गए। इस घटना ने कॉलेज परिसर में हड़कंप मचा दिया और छात्राओं में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना भानपुरा के शासकीय महाविद्यालय की है, जहां मंगलवार को युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें जिलेभर से छात्र-छात्राएं भाग लेने आए थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राएं मंचीय प्रस्तुतियों से पहले कपड़े बदलने के लिए कॉलेज के एक कमरे में गई थीं। इसी दौरान चार छात्रों ने उस कमरे के पास जाकर मोबाइल से चोरी-छिपे वीडियो और फोटो बना लिए।
थोड़ी देर बाद छात्राओं को शक हुआ कि कोई उनकी गतिविधि रिकॉर्ड कर रहा है। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और अन्य छात्राएं व अध्यापक मौके पर पहुंचे। हंगामा बढ़ने पर छात्राओं ने सीधे कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली को पूरी जानकारी दी।
डॉ. पंचोली ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज जांचने के निर्देश दिए। फुटेज देखने पर चार छात्रों की संदिग्ध गतिविधि साफ दिखाई दी। इसके बाद प्राचार्य ने चारों छात्रों के खिलाफ भानपुरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी।
पुलिस ने जांच शुरू की और देर शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथा आरोपी फरार बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- उमेश जोशी (22) निवासी प्रेमपुरिया — नगर मंत्री, ABVP
- अजय गौड़ (21) निवासी ग्राम कंवला — नगर सह-महाविद्यालय प्रमुख, ABVP
- हिमांशु बैरागी (20) निवासी ग्राम सानड़ा — कार्यकर्ता, ABVP
पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बाउंड ओवर कर उपजेल गरोठ भेजा गया। चौथे आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल मोबाइल जब्त कर लिया गया है और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
ABVP जिला संयोजक चंद्रराज सिंह पंवार ने कहा कि संगठन ने जिला स्तर पर जांच समिति गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में घटना की बात कही जा रही है, वह काफी समय से बंद था। प्राचार्य और थाना प्रभारी से चर्चा की गई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संगठन अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा।
NSUI जिलाध्यक्ष ऋतिक पटेल ने इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “एबीवीपी का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। शिक्षा के मंदिर में ऐसी हरकतें अस्वीकार्य हैं। अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो NSUI सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।”
फिलहाल पुलिस ने कॉलेज परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्राओं को आश्वस्त किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना कॉलेज प्रशासन और छात्र संगठनों दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि इससे न केवल कॉलेज की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा हुई है।







