Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

मढ़ौरा में LJPR की सीमा सिंह समेत 6, तरैया से 8 ने भरा नामांकन

लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |

मढ़ौरा में नामांकन के आखिरी दिन लोजपा (रा) प्रत्याशी और चर्चित एक्ट्रेस सीमा सिंह समेत छह, जबकि तरैया से आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। सीमा सिंह के नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विकास का वादा किया और पलायन रोकने की बात कही।

शुक्रवार को मढ़ौरा में नामांकन का माहौल बेहद गर्म रहा। अनुमंडल कार्यालय परिसर पूरे दिन समर्थकों के नारों से गूंजता रहा। इसी बीच मढ़ौरा सीट से छह और तरैया सीट से आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। मढ़ौरा से लोजपा (रा) प्रत्याशी और चर्चित एक्ट्रेस सीमा सिंह के नामांकन ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। उनके पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

दोपहर में नामांकन के लिए पहुंचीं सीमा सिंह को दस्तावेजों में तकनीकी दिक्कतों के कारण थोड़ा अधिक समय लगा। करीब तीन घंटे तक समर्थक बाहर इंतजार करते रहे। शाम साढ़े पांच बजे जब सीमा सिंह बाहर निकलीं, तो कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

नामांकन के बाद सीमा सिंह ने कहा, “मढ़ौरा की जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला है, उससे स्पष्ट है कि यहां बदलाव की लहर है। जनता के सहयोग से मैं इस क्षेत्र में रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम करूंगी। हमारा विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के तहत मढ़ौरा से पलायन रोकना और युवाओं को यहीं अवसर देना है।”

मढ़ौरा से नामांकन करने वाले प्रत्याशी:

  • लोजपा (रा) – सीमा सिंह
  • जनसुराज पार्टी – अभय सिंह
  • द प्लुरल्स पार्टी – मधुबाला गिरी
  • बसपा – आदित्य कुमार
  • राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी – पुरुषोत्तम कुमार
  • निर्दलीय – अभिषेक रंजन, विशाल कुमार, अल्ताफ आलम राजू (जदयू बागी)

तरैया से नामांकन करने वाले प्रत्याशी:

  • भाजपा – जनक सिंह
  • जनसुराज – सत्येंद्र कुमार सहनी
  • पीस पार्टी – अहमद हुसैन अंसारी
  • जनशक्ति जनता दल – विवेक कुमार
  • भारतीय सार्थक पार्टी – रामविश्वास यादव
  • निर्दलीय – लालू प्रसाद यादव