स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
बिहार चुनाव की मतगणना नजदीक आते ही उम्मीदवारों के खेमों में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के आवास पर डेढ़ लाख लोगों की क्षमता वाले पंडाल सज चुके हैं और भोज की भी भव्य तैयारी चल रही है।
मतदान के बाद अब नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेंगे, तब तय होगा कि जनादेश किसके पक्ष में जाएगा। लेकिन उम्मीदवारों के समर्थकों ने पहले से ही जीत के भरोसे दावत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सूची में सबसे चर्चा में हैं मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह।
जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थक पूरी उत्साह से जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। पटना के मॉल रोड स्थित विधायक निवास पर पंडाल लगाए गए हैं, जिनमें करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
जानकारी के अनुसार, करीब चार लाख मिठाइयां और एक लाख रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं। इसके लिए लगभग दो सौ क्विंटल दूध और डेढ़ क्विंटल खोवा मंगाया गया है। मेन्यू में पूड़ी, पुलाव, दाल और कई तरह की सब्जियां शामिल हैं। अनंत समर्थकों का कहना है कि “जीत के बाद 56 भोग की तैयारी की जा रही है।”
सिर्फ अनंत सिंह ही नहीं, कई अन्य उम्मीदवारों के समर्थक भी जीत का जश्न यादगार बनाने में जुटे हैं। मिठाई व्यवसायियों के मुताबिक, मतगणना के बाद सबसे ज्यादा मांग लड्डू की ही रहती है।







