स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी का सम्मान चोरी होने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी ने कांग्रेस को उसकी औकात दिखा दी है। इस घटना से महागठबंधन में दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पटना में होने वाली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार चुनाव में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने की संभावना है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर से राहुल गांधी की तस्वीर गायब है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस के “अपमान” के रूप में पेश करते हुए तंज कसा है।
पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर
पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखाई दे रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत RJD और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत में मतभेद सुलझाने के लिए पटना पहुंचे हैं। वह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी के साथ मौजूद रह सकते हैं। लंबे विवाद के बाद महागठबंधन के सहयोगी दल आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एकता का संदेश देना चाहते हैं।
‘राहुल का सम्मान चोरी’
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, "संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस? लेकिन केवल एक तस्वीर। राहुल गांधी और कांग्रेस का 'सम्मान चोरी'। कांग्रेस और राहुल को उनकी जगह दिखा दी?" पूनावाला ने ‘सम्मान चोरी’ का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ अभियान पर तंज कसा। राहुल ने हाल ही में चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत कर चुनावी अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। पूनावाला ने यह भी दावा किया कि RJD ने कांग्रेस पर दबाव डालकर तेजस्वी यादव को गठबंधन का चेहरा मानने के लिए मजबूर किया।
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य बिहार चुनाव से पहले गठबंधन की एकजुटता दिखाना है। सीट-बंटवारे को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच लंबे समय तक चली खींचतान के बाद अशोक गहलोत की मध्यस्थता से अब दोनों दल एक मंच पर आने की तैयारी में हैं।







