स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
मुज़फ्फरपुर के मोतीपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाज़ार स्थित एक मकान में अचानक आग लगने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य लोग गंभीर हालत में पाए गए और उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।
आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग शोर सुनकर इकट्ठा हुए, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया और घायलों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, लाल बाबू गुप्ता के घर में देर रात आग लगी, जब सभी लोग सो रहे थे। हादसे में ललन शाह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों की जान चली गई। मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
पुलिस उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने कहा, "यह घटना मोतीपुर इलाके के वार्ड संख्या 13 में आधी रात के आसपास हुई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने इमारत की तीसरी मंजिल को उस समय अपनी चपेट में ले लिया जब लोग सो रहे थे।"
उन्होंने आगे बताया, "दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"
शुरुआत में स्थानीय लोग लपटें और चीखें सुनते ही दौड़े, लेकिन तेज़ आग की वजह से मदद करने में असमर्थ रहे। उन्होंने तुरंत फायर कंट्रोल रूम और पुलिस को सूचना दी। आगे की जांच जारी है।







