
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 में इस समय दो नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं; यूट्यूबर मृदुल तिवारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल। दोनों ही अपनी-अपनी लोकप्रियता और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। दर्शकों के बीच अब यह सवाल गर्म है कि इन दोनों में ज्यादा अमीर और ज्यादा फॉलोवर्स किसके पास हैं।
सबसे पहले बात करते हैं मृदुल तिवारी की, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। उनका चैनल द मृदुल 2018 में शुरू हुआ था और आज इसके 19.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर भी मृदुल के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 61 करोड़ रुपये है। यूट्यूब और ब्रांड प्रमोशंस से वह हर महीने लाखों की कमाई करते हैं। मृदुल के पास ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।
वहीं दूसरी ओर ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल भी किसी से कम नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह सिर्फ इन्फ्लुएंसर ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। तान्या ने हैंडमेड विद लव बाय तान्या नाम से अपना ब्रांड शुरू किया है, जिसमें हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां बेची जाती हैं। इसके अलावा वह एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और पॉडकास्टर भी हैं। साल 2018 में उन्होंने मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई।
कुल मिलाकर, मृदुल तिवारी जहां यूट्यूब स्टारडम और करोड़ों की नेटवर्थ से आगे हैं, वहीं तान्या मित्तल अपने बिजनेस और सामाजिक कार्यों से युवाओं की प्रेरणा बनी हुई हैं। बिग बॉस 19 में दोनों की मौजूदगी ने दर्शकों के बीच इस मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।