
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
डिजिटल दौर में सोशल मीडिया ने कई नए सितारों को जन्म दिया है और उन्हीं में से एक हैं मृदुल तिवारी। यूट्यूब पर देसी अंदाज, पारिवारिक रिश्तों और रोजमर्रा की जिंदगी के मजाकिया ट्विस्ट से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। महज पांच साल में ही मृदुल ने 19 मिलियन (1.9 करोड़) सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए, जो किसी भी भारतीय कंटेंट क्रिएटर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यही कारण है कि लोग उन्हें अपने मोहल्ले का लड़का मानते हैं और उनसे गहराई से जुड़ते हैं।
मृदुल की लोकप्रियता को 2024 में मिली पहचान ने और मजबूत किया, जब उन्हें इन्फ्लुएंसर इम्पैक्ट अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर का सम्मान मिला। यह अवॉर्ड उनकी मेहनत और लोगों से जुड़ाव की ताकत का सबूत था।
अब मृदुल ने अपने करियर का नया अध्याय शुरू किया है बिग बॉस 19 में एंट्री लेकर। सोशल मीडिया पर पहले से ही उनकी एंट्री को लेकर जबरदस्त चर्चा थी और फैन्स लगातार उन्हें वोट और सपोर्ट कर रहे थे। शो में आते ही मृदुल सुर्खियों में तब आ गए जब उनका सामना शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा से हुआ। दोनों के बीच वोटिंग को लेकर पहले से ही टकराव था और सलमान खान के सामने बहस ने माहौल और गर्मा दिया। शाहबाज ने मृदुल के आत्मविश्वास पर सवाल उठाया तो मृदुल ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि अगर उनमें आत्मविश्वास की कमी होती तो वह यूट्यूब पर इतना बड़ा मुकाम हासिल ही नहीं कर पाते।
इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ बिग बॉस के घर का माहौल गरमा दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी मृदुल का नाम ट्रेंड कर रहा है।