बिजनेस डेस्क, मुस्कान कुमारी
नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन एज 70 लॉन्च कर दिया, जो मात्र 5.99mm मोटा है और 5000mAh बैटरी के साथ 40 घंटे तक चलता है। लॉन्च ऑफर में यह 28,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा, जिसमें ट्रिपल 50MP AI कैमरे और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स हैं।
मोटोरोला ने एज सीरीज को नया आयाम देते हुए एज 70 पेश किया, जो अल्ट्रा-स्लिम इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है। एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम बॉडी वाला यह फोन सिर्फ 159 ग्राम वजनी है, फिर भी इसमें बड़ी बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस पैक की गई है। तीन पैंटोन कलर्ड वेरिएंट्स में आने वाला यह डिवाइस प्रीमियम टेक्सचर्ड फिनिश के साथ स्टाइल और टिकाऊपन का परफेक्ट ब्लेंड है।
अल्ट्रा-स्लिम बॉडी: सबसे पतला मोटोरोला फोन
एज 70 की मोटाई मात्र 5.99mm है, जो इसे सेगमेंट का सबसे पतला फोन बनाता है। फिर भी इसमें 5000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई, जो 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। 68W टर्बोपावर वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह तेजी से चार्ज होता है। IP68/IP69 और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन से यह पानी, धूल और झटकों से सुरक्षित है।
ट्रिपल 50MP AI कैमरे: हर लेंस पर 4K 60FPS
कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर्स हैं – मुख्य कैमरा OIS के साथ, अल्ट्रा-वाइड मैक्रो विजन और फ्रंट कैमरा। सभी लेंस 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। मोटो AI 2.0 फीचर्स के साथ Copilot, Google Gemini और Perplexity इंटीग्रेशन मिलता है, जो इमेज जेनरेशन और स्मार्ट सजेशंस देते हैं।
पावरफुल परफॉर्मेंस: स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिप
स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस यह फोन 8GB LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 6.7 इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ है। Android 16 पर बेस्ड Hello UX में तीन OS अपडेट और चार साल सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
कीमत और उपलब्धता: लॉन्च ऑफर में सस्ता
सिंगल वेरिएंट (8GB+256GB) की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ प्रभावी कीमत 28,999 रुपये। पैंटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, लिली पैड और गैजेट ग्रे कलर्स में उपलब्ध। बिक्री 23 दिसंबर से Flipkart, motorola.in और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में डिजाइन, बैटरी और कैमरे के मामले में मजबूत दावेदार है।







