लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
अपराधियों पर पांच हजार से लेकर पैंतीस हजार रुपये तक का इनाम घोषित।
पूर्वी चम्पारण: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक का सबसे सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मोतिहारी में कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस ने एक साथ सौ फरार अभियुक्तों की सूची जारी की है। यह सूची न सिर्फ संख्या के लिहाज से बड़ी है, बल्कि इसमें शामिल नामों ने जिले की राजनीति और समाज में भी हलचल पैदा कर दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में शुरू किए गए इस अभियान के तहत हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, शराब तस्करी और जमीन पर अवैध कब्जा जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधियों पर पांच हजार रुपये से लेकर पैंतीस हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि अब अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई को चम्पारण परिक्षेत्र स्तर से भी पूरा समर्थन मिला है। पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीकिशोर राय ने सूची को मंजूरी देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि या तो अपराधी खुद कानून के सामने आत्मसमर्पण करें या फिर उनकी अवैध कमाई और संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि अब जिले में अपराध से अर्जित संपत्ति पर सीधी कार्रवाई होगी और किसी भी दबाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पुलिस द्वारा जारी सूची में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं और जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में वांछित देवा गुप्ता से लेकर शराब कारोबार से जुड़े बड़े तस्कर, डकैती और जमीन माफिया तक इस सूची में शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में अपराध की कमर टूटेगी।
अपराध के प्रकारों पर नजर डालें तो हत्या और शराब से जुड़े मामलों के आरोपी सबसे अधिक हैं। इसके अलावा लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थों की तस्करी, महिलाओं के साथ अपराध और चोरी जैसे मामलों के आरोपी भी सूची में शामिल हैं। कुल मिलाकर इन सौ अपराधियों पर घोषित इनामी राशि लाखों रुपये तक पहुंच रही है, जो इस अभियान की गंभीरता को दर्शाती है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी फरार अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें दस दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करना होगा। तय समय सीमा के बाद पुलिस न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनके घरों और संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर देगी। यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
पुलिस ने इस अभियान में आम जनता की भूमिका को भी अहम बताया है। लोगों से अपील की गई है कि यदि उन्हें इन फरार अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें घोषित इनाम की राशि प्रदान की जाएगी।







