
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से हुआ नारायणपुर पुलिस भवन का उद्घाटन और डुमरियाघाट पुलिस पोस्ट का जीर्णोद्धार, सुरक्षा और न्याय तक आसान पहुँच हुई सुनिश्चित।
पूर्वी चंपारण: जिले में सोमवार को एक ही दिन में दो महत्वपूर्ण पुलिस आउट पोस्ट (ओ.पी./पुलिस पोस्ट) का उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्र की पुलिसिंग को बड़ी मजबूती मिली है। केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इन दोनों पुलिस चौकी का लोकार्पण किया।
कल्याणपुर में नारायणपुर पुलिस ओ.पी. का उद्घाटन
पहला उद्घाटन कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर पुलिस ओ.पी. का हुआ। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कल्याणपुर प्रखंड की पिपरा खेम पंचायत के वार्ड संख्या 6 में इस पुलिस भवन का जीर्णोद्धार किया गया था, जिसके उपरांत आज इसे जनता को समर्पित किया गया।
उद्घाटन के बाद विधायक शालिनी मिश्रा, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नारायणपुर ओ.पी. के कार्यरत हो जाने से स्थानीय लोगों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। शिकायतें ओ.पी. पर ही दर्ज होंगी और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में पुलिसिंग के कार्य में काफी सहूलियत प्राप्त होगी। इस अवसर पर एसडीपीओ चकिया संतोष कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर और नवनिर्मित नारायणपुर ओ.पी. के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
डुमरिया घाट में पहल चौक पुलिस पोस्ट का लोकार्पण
दूसरा महत्वपूर्ण उद्घाटन डुमरियाघाट में पहल चौक स्थित पुलिस पोस्ट का हुआ। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में हाइवे पर हो रहे अपराध की रोकथाम और गाड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से यह पोस्ट खोला गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों, विधायक और पुलिस की यह लंबे समय से मांग थी कि यहां एक पुलिस पोस्ट स्थापित हो ताकि हाइवे पर अपराध पर पैनी नजर रखी जा सके और ग्रामीणों को विशेष सुविधा मिल सके।
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि पुलिस पोस्ट के चालू हो जाने से आम नागरिकों को इसका काफी लाभ मिलेगा और उन्होंने इस पहल के लिए विधायक और पुलिस अधीक्षक की सराहना की। विधायक शालिनी मिश्रा ने इसे सुशासन की सरकार का जीता-जागता उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि पोस्ट शुरू हो जाने से पूर्वी सरोतर, पश्चिमी सरोतर, पुरैना, धनगढ़हां जैसे गांवों के लोगों समेत हाइवे पर यात्रा करने वालों को भी चौबीसों घंटे सुरक्षा मिल सकेगी। विधायक ने विश्वास व्यक्त किया कि यह पोस्ट भविष्य में ओ.पी. और फिर थाना में तब्दील हो जाएगा।
फिलहाल, डुमरियाघाट थाना से एसआई मनीष कुमार सिंह को पोस्ट प्रभारी के रूप में और पुलिस बल के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। बाद में जिला स्तर से अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस अवसर पर चकिया डीएसपी संतोष कुमार, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु समेत अन्य पुलिस अधिकारी और ग्रामीण श्रीकांत पांडेय, संजय पाण्डेय, संजीत ठाकुर, महिप सिंह, परवेज आलम, दिव्यांश शेखर जैसे प्रबुद्धजन उपस्थित थे।