लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सौ अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। इसमें आरजेडी नेता देवा गुप्ता पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है, जिन पर कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बाकी 99 वांछित अपराधियों की भी सूची जारी कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चेतावनी दी है कि सभी इनामी अपराधियों को 10 दिनों के भीतर न्यायालय में समर्पण करना होगा। ऐसा नहीं करने पर न्यायिक आदेश प्राप्त कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सूची में शामिल देवा गुप्ता मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति हैं और हाल ही में आरजेडी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 28 मामलों में आरोपित देवा दो हत्या के मामलों में फरार चल रहे हैं।
बाकी 99 अपराधियों में अवैध शराब कारोबारी, भूमि माफिया, लूट और डकैती जैसे अपराधों में शामिल कुख्यात नाम मौजूद हैं। अवैध शराब कारोबार से जुड़े पीपरा कोठी के सूरजपुर कोरिया टोला निवासी रंजीत गुप्ता और राजेपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी राजेश राम पर भी इनाम घोषित किया गया है।
वहीं डकैती मामले में मुजफ्फरपुर जिले के बथना निवासी इंदल भगत पर 20 हजार रुपये का इनाम तय किया गया है।
पुलिस की ओर से सूचना साझा करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। SP का नंबर 9031827100 है, जिस पर दी गई सूचना गोपनीय रखी जाएगी और जानकारी देने वालों को इनाम की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी।







