लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, 2 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा 2 साल से फरार अपराधी। जनसंवाद में SP स्वर्ण प्रभात के कड़े तेवर देख सहमे लापरवाह अधिकारी, फरार अपराधियों में खौफ...
पूर्वी चंपारण: बिहार पुलिस की छवि अब बदल रही है। खाकी अब सिर्फ थानों की चहारदीवारी तक सीमित नहीं है, बल्कि न्याय की गुहार सुनने खुद जनता के द्वार तक पहुंच रही है। रविवार को पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना परिसर में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जहां जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने खुद कमान संभाली। इस 'पुलिस-पब्लिक जनसंवाद' ने न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान किया, बल्कि पुलिस की सक्रियता का ऐसा उदाहरण पेश किया कि महज 120 मिनट के भीतर एक दुर्दांत अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।
इंसाफ की चौखट पर 'ऑन द स्पॉट' एक्शन
जनता दरबार की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली कामयाबी तब मिली, जब साल 2022 से फरार चल रहा एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गंभीर मामले (धारा 307) का आरोपी भिखारी यादव पिछले दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। जनसंवाद के दौरान जैसे ही यह मामला SP स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में आया, उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लिया।
"अपराधी चाहे पाताल में क्यों न छिपा हो, वह कानून से बच नहीं सकता।" – इसी संकल्प के साथ SP ने तुरंत विशेष टीम को निर्देश दिए। नतीजा यह हुआ कि सुनवाई शुरू होने के महज 2 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार भिखारी यादव को दबोच लिया।
लापरवाह अफसरों को SP की दो टूक: '7 दिन में दें रिपोर्ट'
जनता दरबार में केवल फरियादें नहीं सुनी गईं, बल्कि फाइलों की धूल भी झाड़ी गई। पुराने और लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए SP स्वर्ण प्रभात का सख्त रुख देखने को मिला। कई मामलों में जांच की धीमी रफ्तार और गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं (IO) को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने जन संवाद में प्राप्त सभी आवेदनों का 7 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने निर्देश दिया। पुराने मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जनता को न्याय के लिए भटकना न पड़े, यह पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी हुई कम
इस ऐतिहासिक जनसंवाद में केवल घोड़ासहन ही नहीं, बल्कि ढाका अनुमंडल के कई थानों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। अधिकारियों ने संवेदनशीलता के साथ एक-एक फरियादी की बात सुनी। मौके पर मौजूद एएसपी हेमंत कुमार, ढाका डीएसपी उदय शंकर और सर्किल इंस्पेक्टर सहित तमाम थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई कि वे जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें और अपराध पर लगाम कसें।
जिले भर के थानों में चलेगा अभियान
मीडिया से बात करते हुए SP स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच के 'कम्युनिकेशन गैप' को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि इस तरह के जनसंवाद कार्यक्रम जिले के अन्य थानों में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि जमीनी स्तर पर अपराध का खात्मा किया जा सके।
एक नज़र में कार्यक्रम की सफलता
बड़ी सफलता 2 साल से फरार आरोपी भिखारी यादव गिरफ्तार अल्टीमेटम लंबित केसों के लिए 7 दिन की मोहलत उपस्थिति ASP हेमंत कुमार, DSP उदय शंकर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।घोड़ासहन में आयोजित इस जनसंवाद ने यह साबित कर दिया है कि अगर पुलिस संवेदनशील और सक्रिय हो, तो न्याय मिलने में देर नहीं लगती। इस कार्रवाई के बाद से जहां आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है, वहीं अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जनता दरबार के बाद पुलिस अधीक्षक, ने घोड़ासहन थाना कांड संख्या-451/25 घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।







