लोकल डेस्क, एन के सिंह।
महिला का अवैध संबंध की दिशा में पुलिस मामले की कर रहित की बात।
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की रात्रि एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिससे पूरा इलाका दहल उठा है। चिरैया थाना क्षेत्र के धरोहरा गांव में अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। अपराधियों की क्रूरता का आलम यह था कि उन्होंने वृद्ध महिला के शरीर से सोने के गहने नोच लिए और उन्हें लहूलुहान हालत में तड़पता छोड़ फरार हो गए।
मौत बनकर अंधेरे में घात लगाए बैठे थे शिकारी
मृतका की पहचान हरिलाल साह की पत्नी प्रभावती देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है। शनिवार की रात जब पूरा गांव गहरी नींद में सो रहा था, तब प्रभावती देवी घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित खेत (सरेह) की ओर शौच के लिए निकली थीं। उन्हें आभास भी नहीं था कि अंधेरे में शिकारी पहले से घात लगाए बैठे हैं। जैसे ही वह सुनसान जगह पर पहुँचीं, अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया और बेरहमी से कत्ल कर दिया।
घर के आंगन तक पहुँच गई 'दहशत'
हैरानी की बात यह है कि हत्या की यह वारदात प्रभावती देवी के पशु घर (गौवास) से मात्र चंद कदमों की दूरी पर हुई। आसपास रिहायशी इलाका होने के बावजूद किसी को चीख तक सुनाई नहीं दी। अपराधियों की सफाई और दुस्साहस को देखकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वे पेशेवर अपराधी थे।
"अपराधियों ने न केवल एक बुजुर्ग की जान ली, बल्कि मानवता को भी शर्मसार किया है। गहनों की लूट के लिए इस तरह का कत्ल क्षेत्र में बढ़ते अपराध का सबूत है।" — स्थानीय ग्रामीण
जांच का जाल: डॉग स्क्वायड और FSL की टीम तैनात
घटना की सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी उदय शंकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन निम्नलिखित कदम उठाए गए:
डॉग स्क्वायड: मौके पर पहुंचे खोजी कुत्तों ने अपराधियों के भागने के मार्ग का सुराग लगाने की कोशिश की।
FSL टीम: विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने और फिंगरप्रिंट्स इकट्ठा किए हैं।
SIT का गठन: मोतिहारी एसपी ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) बना दिया है।
आक्रोश: कब तक सुरक्षित रहेंगे मासूम?
इस निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अब लोग अपने घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं। लोगों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द पकड़कर स्पीडी ट्रायल के जरिए फांसी की सजा दी जाए।
पुलिस का बयान "हमें घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस की विभिन्न टीमें संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। हम जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश करेंगे और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।" — उदय शंकर, एसडीपीओ, सिकरहना
बड़ा सवाल: लूट के लिए हत्या या कोई पुरानी रंजिश? पुलिस फिलहाल हर पहलू को खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है।







