लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
मोतिहारी: नगर थाना पुलिस ने शनिवार को अवधेश चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से 48 किलो गांजा बरामद किया। कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दो गांजा तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
सदर वन के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान गोंडा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सतहीपुरवा गांव निवासी दिनेश सिंह और एजाज खां के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश से कार से मोतिहारी आए थे और गांजा लेकर वापस लौट रहे थे।
तस्करों ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उन्हें गांजा की खेप सौंपी गई थी। वहां से गांजा लेकर वे उत्तर प्रदेश जा रहे थे, इसी दौरान अवधेश चौक पर पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली और गांजा बरामद कर लिया।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि गांजा सप्लाई करने के एवज में उन्हें 20 हजार रुपये मिलने थे। तस्करों की निशानदेही पर गांजा सप्लायर बताए जा रहे झखिया निवासी यादव जी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से छह हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों तस्कर पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। दिनेश सिंह गोरखपुर और गोंडा में जबकि एजाज खां गोंडा में पूर्व में जेल जा चुका है।
इस छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा प्रमोद कुमार, केवी हनुमता, नंदनी कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।







