
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार ।
मोतिहारी पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र के सिमरन होटल में शराब पार्टी कर रहे छह युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान इन युवकों को शराब पीते हुए पाया और मौके से शराब की कई बोतलें बरामद कीं। इस दौरान होटल मैनेजर संदीप राय को भी गिरफ्तार किया गया और होटल का कमरा सील कर दिया गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसे उन्होंने एसपी स्वर्ण प्रभात को दी। पुलिस ने होटल रजिस्टर की जांच की, जिसमें आरोपियों की कोई एंट्री नहीं थी। अन्य कमरों की तलाशी में अतिरिक्त शराब मिली।
गिरफ्तार युवकों की पहचान गोलू कुमार उर्फ रौशन कुमार (23), राजद नेता के बेटे रोहित यादव (28), जायसवाल होटल मालिक के बेटे रोहित जायसवाल (25), राहुल वर्मा उर्फ राहुल राज (25), धीरज यादव (28) और निर्भय कुमार (26) के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीते या पिलाते पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा।