
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
कुख्यात तेल कटवा गिरोह के पांच सरगना पर एक लाख इनाम की घोषणा पुलिस छापरी मेरी तेज
पूर्वी चंपारण: कोटवा थाना क्षेत्र में स्थित न्यू चंडीगढ़ लाइन होटल के संचालक उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह जघन्य वारदात 'तेल कटवा' गिरोह के कुख्यात सदस्यों द्वारा की गई थी। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त पाँच मुख्य अपराधियों की पहचान कर ली है और उन सभी पर 10-10 हजार रुपये, यानी कुल एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
क्या था मामला?
यह घटना जुलाई महीने की है, जब न्यू चंडीगढ़ ढाबा के मालिक चुटु सिंह के पिता, 60 वर्षीय उपेंद्र सिंह, अपने होटल में सो रहे थे। रात के करीब 1 बजे, उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। उन्होंने देखा कि कुछ अज्ञात बदमाश एक खड़े ट्रक से डीजल चुरा रहे थे। जब उपेंद्र सिंह ने लाठी लेकर उन्हें रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली सीधे उनके सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पाया कि इस वारदात को मुजफ्फरपुर के कुख्यात 'तेल कटवा' गिरोह ने अंजाम दिया था। इस गिरोह के सरगना भी इस अपराध में सीधे तौर पर शामिल थे।
पुलिस ने कांड संख्या 270/25 के तहत मामला दर्ज कर एक विशेष जाँच दल का गठन किया। डीएसपी जितेश पांडे के अनुसार, पुलिस ने बिहार से लेकर दिल्ली और हैदराबाद तक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की है।
पाँच अपराधियों की पहचान
पुलिस द्वारा पहचान किए गए पाँच मुख्य अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं, जिन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, चंदन गिरी, पिता- रमेश गिरी, गाँव- पकरी बसारत, थाना- साहेबगंज, विकास राय उर्फ पकौड़ी, पिता- नगेश्वर राय, गाँव- मुजा बगरा, थाना- देवरिया,चंदन कुमार, पिता- दिना राय, गाँव- ईमलिया माधोपुर हजारी, थाना- साहेबगंज,धीरज कुमार, पिता- भरत सिंह, गाँव- सेमरा, थाना- साहेबगंज, जूठन कुमार, पिता- भिकर राय, गाँव- सुंदरापुर, थाना- बिजधरी, जिला- पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही इनको गिरफ्तार किया जाएगा।