लोकल डेस्क, एन के सिंह।
18 चरणों में 1739 मोबाइल कीमत 3.38 करोड़ से अधिक बरामद। तकनीक और वैज्ञानिक साक्ष्यों का बेहतर इस्तेमाल।
पूर्वी चम्पारण: मोबाइल सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि आज के दौर में इंसान की जरूरत और यादों का खजाना है। जब यह खोता है, तो व्यक्ति केवल आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान हो जाता है। लेकिन पूर्वी चंपारण की पुलिस 'ऑपरेशन मुस्कान' के जरिए इन चेहरों पर दोबारा मुस्कान लाने का भगीरथ प्रयास कर रही है।
एसपी स्वर्ण प्रभात की अनूठी पहल से 112 लोगों को मिले उनके मोबाइल
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए 112 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। बरामद किए गए इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है।
मोबाइल वापस पाते ही मालिकों की आंखें खुशी से भर आईं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह सफलता हासिल की है।
किसे मिले कितने मोबाइल? (लाभार्थियों का विवरण)
मोतिहारी पुलिस ने समाज के हर वर्ग के व्यक्ति तक उनकी खोई हुई संपत्ति पहुंचाई है:
विद्यार्थी: 31 (जिनकी पढ़ाई मोबाइल के कारण बाधित थी) व्यवसायी: 17
किसान: 08 सरकारी कर्मचारी: 08 गृहिणी: 06
अन्य: 42 "हमारा लक्ष्य केवल अपराध रोकना नहीं, बल्कि आम जनता का पुलिस पर भरोसा मजबूत करना है। 'ऑपरेशन मुस्कान' इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।" — स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी
अब तक का सफर: 18 चरणों में 3.38 करोड़ की बरामदगी
मोतिहारी पुलिस की यह मुहिम अब एक मिसाल बन चुकी है। अब तक कुल 18 चरणों में पुलिस ने शानदार काम करते हुए 1739 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार रुपये है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।
इन जांबाज अधिकारियों ने निभाई मुख्य भूमिका
इस सफल रिकवरी के पीछे जिला आसूचना इकाई (DIU) की टीम का कड़ा परिश्रम में सामिल पु.अ.नि. अमरजीत कुमार , स.अ.नि. निक्कु कुमार सिंह ,सिपाही ललन कुमार महिला सिपाही डेजी कुमारी (DIU मोतिहारी)जिले के सभी थानाध्यक्षों का विशेष सहयोग रहा है,
कैसे मिली सफलता?
CEIR पोर्टल: 57 मोबाइल फोन 'सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर' (CEIR) पोर्टल की मदद से ट्रैक किए गए। थाना स्तर पर सक्रियता: ऑपरेशन मुस्कान के तहत थानों द्वारा 55 मोबाइल बरामद किए गए।
आम जनता के लिए जरूरी सूचना अगर आपका मोबाइल भी चोरी या गुम हो गया है, तो घबराएं नहीं। आप इन माध्यमों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं:पुलिस कंट्रोल रूम नंबर: 9470248818
ऑनलाइन पोर्टल: www.ceir.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।







