
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
कमरुद्दीन के घर से एक कार्बाइन, 5 पिस्टल, एक राइफल, 100 कारतूस और दो करोड़ की सात लक्जरी गाड़ियां जब्त, मुखिया पत्नी हिरासत में।
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के मुखिया पति और कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन मियां के घर पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने चुनाव से पहले हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर उसकी मुखिया पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने कमरुद्दीन के आलीशान मकान पर छापेमारी की, जहाँ से स्वचालित हथियार एक कार्बाइन, 5 ऑटोमेटिक पिस्टल, एक राइफल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही, कई लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं।
- छापेमारी दल और बरामदगी
यह छापेमारी अभियान एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें सदर डीएसपी 1, सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय और साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर सहित सात थानों की पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस ने कमरुद्दीन के घर से बरामद अत्याधुनिक हथियारों के अलावा, एक थार सहित कुल सात लग्जरी SUV जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
- अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास
कमरुद्दीन अंसारी (पिता अमिरुद्दीन अंसारी, निवासी, सरिसवा, थाना हरसिद्धि) का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों, जैसे हरसिद्धि, तुरकौलिया, गोविंदगंज, पिपरा, कोटवा और नगर थाना में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हरसिद्धि थाना कांड सं0-52/98, 111/98 और 115/97, तुरकौलिया थाना कांड सं0-94/97, 177/97, 43/98, 51/98, 72/98, 07/2004 और 01/2002, गोविंदगंज थाना कांड सं0-59/98, 02/97 और 25/97, पिपरा थाना कांड सं0-25/97, कोटवा थाना कांड सं0-48/97 और नगर थाना कांड सं0-146/97, 99/97, 51/2002, 69/2002, 103/2002 और 96/2002 शामिल हैं। ये मामले लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों से संबंधित हैं।
- आलीशान मकान होगा जब्त
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि कमरुद्दीन का आलीशान मकान भी जब्त किया जाएगा। एसपी ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले में अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। कमरुद्दीन की गिरफ्तारी से कई लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।