लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
दीपावली की चहल-पहल के बीच मोतीहारी पुलिस ने अपराध के रावण पर बड़ा वार किया। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में राजेपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुख्यात अपराधी सिकंदर सहनी को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी।
सूत्रों के मुताबिक, मोतीहारी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामलों में शामिल अपराधी दीपावली की रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने राजेपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी शुरू की, तभी सिकंदर सहनी ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सिकंदर सहनी के पैर में गोली लगी और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। उसे मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिकंदर सहनी पर हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस की नज़रों से बचता फिर रहा था।
मुठभेड़ के दौरान कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलियों की आवाज़ से स्थानीय लोग सहम गए और घरों में छिप गए। पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया ताकि उसके किसी साथी के भागने की संभावना न रहे।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि दीपावली जैसे त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उन्होंने कहा, “दीपावली पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में सक्रिय है।
यह मुठभेड़ दर्शाती है कि मोतीहारी पुलिस अब अपराध पर पूरी तरह नकेल कसने के मूड में है। दीपावली की जगमगाहट के बीच जब हर ओर रोशनी थी, तब पुलिस ने कानून की मशाल से अपराध के अंधेरे में छिपे रावण रूपी अपराधी पर करारा प्रहार किया।







