लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
बंजरिया-सुगौली मार्ग पर ब्रह्मपुरा के दो दोस्तों की दर्दनाक मौत देर रात हुए हादसे के बाद घंटों सड़क किनारे पड़े रहे घायल, अत्यधिक ठंड बनी काल
पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र में बीती रात कुहासे और भीषण ठंड ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। सुगौली-फुलवार सड़क पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई। हादसा इतना खामोश था कि रात के अंधेरे और घने कोहरे के बीच किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। जब सुबह हुई, तो सड़क किनारे पेड़ से टकराई बाइक और दो बेजान शरीरों को देख इलाके में कोहराम मच गया।
खामोश रात में चीख गई जिंदगी
जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान ग्राम-ब्रह्मपुरा (भरवा टोला) निवासी 18 वर्षीय अर्जुन कुमार और 26 वर्षीय मन्नु कुमार साह के रूप में हुई है। दोनों युवक बीती रात सुगौली से अपने घर फुलवार रोड की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य के बराबर थी। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
चोट से ज्यादा ठंड ने मारा
बंजरिया थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि युवकों के शरीर पर चोट के निशान तो हैं, लेकिन वे इतने गहरे नहीं थे कि तत्काल मौत हो जाए। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि टक्कर के बाद दोनों युवक घायल होकर वहीं गिर गए। देर रात होने के कारण सड़क सुनसान थी और कोई मददगार वहां नहीं पहुंचा। कड़कड़ाती ठंड और शीत लहर के बीच घंटों खुले आसमान के नीचे पड़े रहने के कारण उनकी मौत हो गई।
नशे और कोहरे का घातक मेल?
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने दबी जुबान में यह आशंका भी जताई है कि शायद युवक शराब के नशे में थे, जिस कारण वे बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाए। हालांकि, पुलिस इस पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, जैसे ही मौत की खबर ब्रह्मपुरा गांव पहुंची, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। 18 साल के अर्जुन और 26 साल के मन्नु की असमय मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। ठंड की वह रात उन परिवारों के लिए कभी न खत्म होने वाला अंधेरा लेकर आई है।
पुलिस मामले की हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। कोहरा और अत्यधिक ठंड प्राथमिक कारण नजर आ रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है: रमेश कुमार महतो, थाना प्रभारी, बंजरिया







