लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले एनडीए ने मंगलवार को पूरी ताकत झोंक दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सभा में शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारत अब किसी की गोली का जवाब खामोशी से नहीं देगा। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान से गोली चलेगी तो जवाब गोले से दिया जाएगा, और वह गोला बिहार की धरती पर बनेगा।” उनके इस बयान पर सभा में मौजूद हजारों लोगों ने तालियां बजाईं और भारत माता की जय के नारे लगाए।
चकिया के पिपरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस जनसभा में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक सशक्त राष्ट्र बन गया है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने देश को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान की नई ऊंचाई दी है। अब भारत में इतनी ताकत है कि आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया जा सके। बिहार का डिफेंस कॉरिडोर इसी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।”
मंगलवार को अमित शाह ने पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों- रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, ढाका, चिरैया, मोतिहारी और हरसिद्धि में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। चकिया में आयोजित सभा में लगभग 30 हजार लोगों की भीड़ मौजूद थी।
शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने वह उपलब्धि हासिल की है जिसकी कभी कल्पना नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार ने राज्य को भय, भ्रष्टाचार और जंगलराज से मुक्त कराया है। आज बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जो लोग बिहार को फिर से जाति और परिवारवाद की राजनीति में फंसाना चाहते हैं, उन्हें जनता इस बार सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, “एनडीए का मतलब है विकास और स्थिरता, जबकि विपक्ष का मतलब है अवसरवाद और अस्थिरता।”







