लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। वे RJD उम्मीदवार लक्ष्मीनारायण यादव और मोतिहारी सीट से उम्मीदवार देवा गुप्ता के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
खेसारी के मंच पर आते ही सभा स्थल पर मौजूद भीड़ अचानक उग्र हो गई। समर्थकों ने बैरिकेडिंग को धक्का देकर मंच की ओर बढ़ने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस बल को काफी प्रयास करना पड़ा और कुछ देर तक माहौल अस्त-व्यस्त रहा।
इसके बाद खेसारी लाल यादव ने स्वयं लोगों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद से ही उन्हें कई तरह के विरोधों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “हम झुकने वाले नहीं हैं, जितना नुकसान करोगे, हम उतने ही मजबूत होकर फिर उठेंगे।” मंच से उन्होंने अपना लोकप्रिय गीत “लालू बिना चालू बिहार न होई” की कुछ पंक्तियाँ भी गाईं, जिससे भीड़ उत्साहित हो उठी और जोरदार तालियों की आवाज गूंजने लगी।
अपने भाषण के दौरान उन्होंने भाजपा सांसद तथा अभिनेता रवि किशन पर भी कटाक्ष किया। खेसारी ने कहा, “वो कहते हैं कि मैं एक जगह नहीं टिकता, लेकिन मैं तो एक ही पत्नी पर हूं। बाकी उनके बारे में सब जानते हैं।” इस टिप्पणी पर भीड़ में हंसी और तालियों का माहौल बन गया।
इसके अलावा खेसारी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और बेरोज़गारी की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा, “बीस साल से शासन में रहते हुए भी सरकार यह समस्या दूर नहीं कर सकी। अब तक क्या किया गया?”
महिलाओं को आर्थिक सहायता को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की। खेसारी ने कहा कि हाल में महिलाओं के खातों में भेजी गई 10 हजार की राशि पर्याप्त नहीं है। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 15 लाख रुपए के वादे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “दस साल में सिर्फ दस हजार रुपए मिले हैं।” उन्होंने मांग की कि हर परिवार की महिला को हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएँ।







