लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
मोतिहारी में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी चंपारण पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिकरहना अनुमंडल के ढाका थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
गिरफ्तार तस्करों के पास से चार देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया गया है कि पुलिस को ढाका थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अताब शेख के बारे में सूचना मिली थी कि वह अपने साथियों के साथ भारत-नेपाल सीमा से अवैध हथियार और शराब की तस्करी करता है तथा किसी स्थान पर हथियार की डिलीवरी देने वाला है।
सूचना के आधार पर सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर ने ढाका थानाध्यक्ष राज रूप राय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने गुप्त सूचना का सत्यापन कर बंगाली टोला इलाके में छापेमारी की, जहां से अताब शेख और उसके सहयोगी कमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर हथियार बरामद किए गए। गिरोह का तीसरा सदस्य सरफरोज़, जो सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, मौके से फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे नेपाल सीमा से हथियार व शराब की तस्करी में सक्रिय रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई चुनाव से पहले अवैध हथियारों की आपूर्ति रोकने में बड़ी उपलब्धि है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।







