लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
मोतिहारी पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के एक समर्थक के घर से 5 लाख 34 हजार 300 रुपए नकद जब्त किए हैं। यह कार्रवाई छतौनी थाना क्षेत्र में की गई। संदेह है कि यह राशि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रखी गई थी, हालांकि पुलिस ने फिलहाल जांच जारी होने की बात कही है।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया डीह में राजद प्रत्याशी के समर्थक कृष्ण कुमारलाल राय के घर पैसे बांटने की तैयारी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर डीएसपी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया। टीम ने कृष्ण कुमारलाल राय (दरोगा राय के पुत्र) के मकान से 5 लाख 34 हजार 300 रुपए नकद बरामद किए। इसके बाद राशि को पुलिस ने जब्त कर थाने में जमा कराया।
राशि के स्रोत और उपयोग की जांच जारी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बरामद पैसे की विस्तृत जांच की जा रही है। यदि यह साबित होता है कि राशि चुनाव में मतदाता प्रभावित करने के लिए रखी गई थी, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव के बीच इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता के उल्लंघन या मतदाता को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।







