लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित राय पट्टी भटहा गांव में एक 21 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका का नाम तनु देवी बताया गया है। घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतका के मामा द्वारा पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार, वर्ष 2024 में तनु की शादी आदित्य कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के समय ससुराल पक्ष द्वारा मांगे गए अधिकांश सामान दिए गए थे, लेकिन मोटरसाइकिल की मांग पहले कभी नहीं हुई थी, इसलिए उसे दहेज में शामिल नहीं किया गया था। परिजनों का कहना है कि शादी के लगभग एक वर्ष बाद आदित्य ने राइडर बाइक की मांग करनी शुरू कर दी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते तनु ने बाइक देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी।
गला दबाकर हत्या करने का आरोप;
परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को तनु की गला दबाकर हत्या कर दी गई और घटना के बाद आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए। मृतका के मामा ने बताया कि तनु के ससुर ठनठन सिंह ने फोन कर कहा कि तनु ने आत्महत्या कर ली है और जल्दी आकर अंतिम संस्कार करने को कहा। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो तनु का शव पलंग पर पड़ा मिला और घर के सभी लोग गायब थे।
इसके बाद तुरंत सुगौली थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजकर कब्जे में ले लिया।
क्या बोले थानाध्यक्ष
सुगौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “जैसे ही लिखित शिकायत प्राप्त होगी, पूरे मामले की जांच शुरू की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”







