लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
पहले दिन 16 मैच खेले गए, जिनमें पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर और मेज़बान पूर्वी चंपारण ने शानदार जीत दर्ज की।
पूर्वी चंपारण: बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देने के राज्य सरकार के संकल्प को ज़मीन पर उतारते हुए, पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्य स्तरीय मशाल फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, और ज़िला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता राज्य भर के स्कूली बच्चों की टीमों को एक मंच प्रदान कर रही है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ज़िलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सौरभ सुमन यादव, ज़िला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, ज़िला जन संपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, ज़िला योजना पदाधिकारी राहुल कुमार और ज़िला नियोजन अधिकारी सहित कई ज़िला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद, सभी प्रतिभागी बच्चों ने शानदार मार्च-पास्ट किया, जिसके बाद ज़िलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल स्पर्धा के आयोजन स्थल के रूप में पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का चयन किया गया है।
राज्य के विभिन्न ज़िलों से आए 525 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के पहले दिन ही अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और ज़बरदस्त ऊर्जा का प्रदर्शन किया। कुल 16 मैच आयोजित किए गए, जिनमें ज़ोरदार मुक़ाबले देखने को मिले। मुख्य परिणामों में पटना ने मुंगेर को, समस्तीपुर ने नालंदा को, वैशाली ने सुपौल को, और मुजफ्फरपुर ने औरंगाबाद को हराया। इसके अलावा, पटना (U-14) ने समस्तीपुर को, वैशाली ने मुजफ्फरपुर को, और मेज़बान पूर्वी चंपारण ने खगड़िया पर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में अरविंद कुमार, भानु प्रकाश, अरुण कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, तथा खेल विभाग से रमेश कुमार और मुबाशिर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। ज़िले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों और प्रतिनिधियों की भूमिका भी सराहनीय रही। गांधी मैदान में खिलाड़ियों का अनुशासन, जोश और उत्कृष्ट प्रदर्शन सचमुच दर्शनीय था। प्रतियोगिता का अगला चरण कल, 9 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें दर्शक और खिलाड़ी एक बार फिर रोमांचक मुक़ाबलों की उम्मीद कर रहे हैं।







