
लोकल डेस्क, नीतीश कुमार |
मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव में दो दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। मृतक की पहचान रमेश साह के बेटे टुनटुन कुमार (20) के रूप में की गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 25 सितंबर की शाम टुनटुन अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। लगातार तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार को घास काटने गई गांव की महिलाओं ने खेत से दुर्गंध आने पर अंदर जाकर देखा तो टुनटुन का शव पड़ा मिला। खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
शव पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने शक के आधार पर कुछ दोस्तों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।