लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
मोतिहारी: जिले से एक सनसनीखेज और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां शराब पीने के लिए पैसे जुटाने की सनक में एक युवक ने कुत्ते की हत्या कर उसके मांस को खरगोश का मांस बताकर गांव के लोगों को बेच दिया। मांस खाने के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और गांव में भारी आक्रोश फैल गया।
यह मामला मधुबन प्रखंड के गरहिया बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहिया गांव का बताया जा रहा है। गांव निवासी मंगरु सहनी शराब का आदी है और आए दिन नशे की हालत में झगड़ा व ठगी करता रहता था। ग्रामीणों के अनुसार, घटना वाले दिन उसके पास शराब खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद उसने यह घिनौनी साजिश रची।
आरोप है कि मंगरु ने गांव में एक कुत्ते को पकड़कर उसकी हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर मांस को खरगोश का मांस बताकर बेचने लगा। ठंड के मौसम में करीब 15 ग्रामीणों ने मांस खरीद लिया। आरोपी ने लगभग एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मांस बेचा और उससे मिली रकम से शराब पी।
मांस खाने के कुछ ही घंटों बाद कई ग्रामीणों की तबीयत खराब होने लगी। किसी को उल्टी-दस्त तो किसी को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जबकि कुछ बच्चों की हालत भी बिगड़ गई। शुरुआत में लोगों को कारण समझ में नहीं आया, लेकिन अगले दिन आरोपी खुद गांव में घूम-घूमकर यह कहने लगा कि उसने खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है।
इस खुलासे के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जब लोगों ने आरोपी का विरोध किया तो वह धमकी देने लगा और मौके से फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गांव के पास एक बागवानी से कुत्ते का कटा हुआ सिर और पंजों की हड्डियां बरामद हुईं, जिससे पूरे मामले की पुष्टि हो गई।
पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने शाम के समय उनके घर जाकर मांस दिया था। कुछ लोगों ने खुद मांस नहीं खाया, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने अनजाने में सेवन कर लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। महिलाओं और बच्चों में खासतौर पर डर और दहशत का माहौल है।
घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है। ग्रामीण आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







