लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
मोतिहारी के छोड़ादानों थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरवा गांव में बुधवार सुबह नहर किनारे एक अधेड़ पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय बिगु राय के रूप में हुई है, जो ड्राइवर का काम करते थे। सुबह सैर पर निकले ग्रामीणों ने नहर के पास एक व्यक्ति को गिरा हुआ देखा। नजदीक जाने पर पता चला कि वह अचेत अवस्था में हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत परिवार को सूचना दी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
परिजन मौके पर पहुंचे और बिगु राय को नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत पुलिस को जानकारी दी गई।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
छोड़ादानों थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
परिवार सदमे में – कैसे गिरे, कारण अज्ञात
परिजनों के अनुसार बिगु राय प्रतिदिन की तरह सुबह नगर की ओर गए थे, लेकिन अचानक नहर किनारे कैसे गिर पड़े, यह समझ नहीं आ रहा है। परिवार का कहना है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी।
घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे
बिगु राय अपने परिवार के एकमात्र रोज़गार कमाने वाले थे। वे चार बेटों और एक बेटी का भरण-पोषण करते थे। दो बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।
जांच की मांग घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि वास्तविक कारणों का पता चल सके। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।







