लोकल डेस्क, एन के सिंह।
करोड़ों का गांजा बरामद, चार चक्का वाहन बोलेरो जप्त, 3 तस्कर गिरफ्तार।
पूर्वी चम्पारण: मोतीहारी पुलिस नशा मुक्त चंपारण के संकल्प को दोहराते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए एक अंतर-जिला गिरोह को ध्वस्त किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का 93.04 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं और मौके से तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सटीक गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया के रास्ते एक बोलेरो गाड़ी में मादक पदार्थों की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी-1 के नेतृत्व में सुगौली पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सुगौली के श्रीपुर चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया।
बोलेरो से बरामद हुआ 'मौत का सामान'
जांच के दौरान संदिग्ध दिख रही एक बोलेरो (Reg. No-BR06PA1556) को जब पुलिस ने रोका, तो तस्करों के होश उड़ गए। विधिवत तलाशी लेने पर गाड़ी के भीतर से 93.04 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया और उसमें सवार तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार तस्करों का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
पकड़े गए तस्करों की पहचान पश्चिमी और पूर्वी चम्पारण के अपराधियों के रूप में हुई है:
गुदर महतो (खम्हिया, इनरवा, बेतिया)राजेश साह उर्फ राकेश साह (खम्हिया, इनरवा, बेतिया) इमरान अंसारी (श्रीपुर टोला, सुगौली, मोतीहारी) जांच में पता चला है, कि गिरफ्तार आरोपियों, विशेषकर राजेश साह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध पहले भी इनरवा थाने में एनडीपीएस एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।
बरामदगी की सूची
गांजा: 93.04 किलोग्राम (अनुमानित मूल्य 1 करोड़)
वाहन: 01 बोलेरो (BR06PA1556)मोबाइल: 03 फोन (02 एंड्रॉइड और 01 की-पैड) टीम की सफलता,इस छापेमारी अभियान में सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार के साथ सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, पीटीसी रंजन कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवानों की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशीले पदार्थों के सिंडिकेट की कमर टूट गई है और तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।







