
विदेश डेस्क, नीतीश कुमार |
यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और यूनान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा तथा मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर व्यक्त की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मोदी और मित्सोताकिस ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नौवहन, रक्षा, सुरक्षा, संपर्क तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक व्यापक एवं सुदृढ़ बनाने पर सहमति जताई।
वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र निष्पादन का समर्थन दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में भारत की मेज़बानी में होने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए यूनान पूरी तरह भारत के साथ खड़ा रहेगा।
इसके अलावा दोनों नेताओं ने साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया। उन्होंने भविष्य में नियमित संपर्क बनाए रखने और आपसी संवाद को निरंतर आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।