एंटरटेनमेंट डेस्क, नीतीश कुमार।
मुंबई: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत का लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म हर नए खुलासे के साथ और अधिक गहरी, डार्क और बेबाक होती नजर आ रही है। यह एक ऐसी सिनेमाई दुनिया रच रही है, जो हर मोड़ पर दर्शकों को चौंकाने का वादा करती है। इसी कड़ी में मेकर्स ने रुक्मिणी वसंत की एंट्री का खुलासा किया है, जो फिल्म में ‘मेलिसा’ के किरदार में दिखाई देंगी। शालीन, प्रभावशाली और अडिग व्यक्तित्व वाली मेलिसा के रूप में रुक्मिणी की मौजूदगी फिल्म के तीव्र ड्रामा को नया आयाम देती है।
नादिया के किरदार में कियारा आडवाणी, एलिज़ाबेथ के रूप में हुमा कुरैशी, गंगा के रूप में नयनतारा और रेबेका के रूप में तारा सुतारिया के दमदार फर्स्ट लुक सामने आने के बाद अब टॉक्सिक की रहस्यमयी दुनिया में मेलिसा की एंट्री होती है। 1960 के दशक के उत्तरार्ध की एक रंगीन लेकिन धुंधली पार्टी की पृष्ठभूमि में मेलिसा आत्मविश्वास के साथ खुद को प्रस्तुत करती नजर आती हैं। चारों ओर जश्न और शोर-शराबा है, लेकिन उनकी नजरें सटीक और दृढ़ हैं। जहां बाकी माहौल बहता हुआ सा लगता है, वहीं मेलिसा हर कदम सोच-समझकर रखती हैं और पूरी महफिल पर उनका प्रभाव साफ झलकता है।
फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास ने रुक्मिणी वसंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें एक कलाकार के रूप में रुक्मिणी की बुद्धिमत्ता सबसे अधिक प्रभावित करती है। उनके अनुसार, रुक्मिणी केवल अभिनय नहीं करतीं, बल्कि किरदार को गहराई से समझती और आत्मसात करती हैं। उनके सवाल संदेह से नहीं, बल्कि जिज्ञासा से उपजते हैं, जो एक निर्देशक के तौर पर उन्हें भी अपने फैसलों पर दोबारा सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। गीतू मोहनदास ने बताया कि शूटिंग के दौरान रुक्मिणी को अक्सर अपनी डायरी में सेट से जुड़े छोटे-छोटे अनुभव और विचार लिखते देखा जाता है, जो उनके रचनात्मक प्रोसेस की गहराई को दर्शाता है।
यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी गई तथा गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को कन्नड़ और अंग्रेज़ी में एक साथ फिल्माया गया है। इसके अलावा इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित कई अन्य भाषाओं में डब करने की योजना है, जो इसके वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है। फिल्म की तकनीकी टीम भी मजबूत है। नेशनल अवॉर्ड विजेता राजीव रवि सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं, संगीत रवि बस्रूर ने दिया है और एडिटिंग की जिम्मेदारी उज्ज्वल कुलकर्णी के पास है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन टीपी आबिद ने किया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन को हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी के साथ नेशनल अवॉर्ड विजेता जोड़ी अंबरिव और केचा खाम्फाकडी ने कोरियोग्राफ किया है।
वेनकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस तथा मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 19 मार्च 2026 को भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए तैयार है।







