
विदेश डेस्क, नीतीश कुमार |
युगांडा में पिछले चौबीस घंटों के दौरान खतरनाक बीमारी एमपॉक्स से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 50 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8,001 हो गया है। यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की।
मंत्रालय ने कहा कि हालांकि नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन समग्र रूप से संक्रमण की रफ्तार घट रही है। साप्ताहिक आधार पर सामने आने वाले मामलों का विश्लेषण इस बात की ओर इशारा करता है कि कुल मिलाकर संक्रमण में कमी आई है। मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश के 146 जिलों में से 120 जिलों में बीमारी के शुरुआत से लेकर कम से कम एक मामला दर्ज किया जा चुका है, जबकि पिछले 21 दिनों में 40 जिलों में नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, “कुल 50 पुष्ट मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 46 प्रतिशत मरीज एचआईवी संक्रमण से भी प्रभावित थे।” स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीमारी के प्रसार को रोकने और नियंत्रण में लाने के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही निगरानी व्यवस्था, मामले प्रबंधन और जन-जागरूकता से संबंधित पहलें भी जारी रखी गई हैं ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।