नेशनल डेस्क, वेरॉनिका राय |
नई दिल्ली: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिलीप को 2017 के चर्चित यौन उत्पीड़न मामले में केरल की अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान दिलीप को सभी आरोपों से दोषमुक्त कर दिया। यह केस पिछले आठ वर्षों से अदालत में लंबित था।
दिलीप पर आरोप था कि उन्होंने एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की साजिश में भूमिका निभाई थी। इस मामले में कुल 8 आरोपी पकड़े गए थे, जिनमें दिलीप आठवें आरोपी थे। हालांकि, अदालत ने दिलीप और एक अन्य व्यक्ति को बरी कर दिया है। कोर्ट की ओर से उनके बरी होने का विस्तृत कारण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
कोच्चि की सेशन कोर्ट में सुनवाई
यह फैसला कोच्चि स्थित सेशन कोर्ट की जज हनी एम. वर्गीस ने सुनाया। अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद मामले में 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है और उनकी सजा का ऐलान 12 दिसंबर को किया जाएगा। फैसला सुनाए जाने के बाद अदालत केस से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक करेगी।
यह घटना 17 फरवरी 2017 की है, जब तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी एक मशहूर अदाकारा को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। चलती कार में करीब दो घंटे तक पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस जघन्य अपराध में शामिल कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ, जिसमें अभिनेता दिलीप का नाम भी सामने आया था।
दिलीप ने आरोपों को शुरुआत से ही खारिज किया था। अब कोर्ट के फैसले ने उन्हें बड़ी कानूनी राहत दी है।
दोषी पाए गए छह आरोपियों को 12 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी, जिसके बाद मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे। मामला अभी भी केरल में चर्चा का विषय बना हुआ है।







