एंटरटेनमेंट डेस्क, नीतीश कुमार।
मुंबई। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘मैसा’ की पहली झलक 24 दिसंबर को जारी की जाएगी। यह फिल्म अनफॉर्मूला फिल्म्स के तले बनाई जा रही है, जिसे रवींद्र पुल्ले ने लिखा और निर्देशित किया है। यह प्रोजेक्ट जल्द ही फ्लोर पर जाने वाला है।
फिल्म के निर्माताओं ने ‘मैसा’ का नया पोस्टर जारी किया है, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। यह एक फीमेल-लीड पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका फर्स्ट लुक 24 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा। इस फिल्म में रश्मिका एक ऐसे दमदार और बदले हुए अवतार में नजर आएंगी, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, “जख्मों से ताकत तक, दर्द से मुक्ति तक। दुनिया #रिमेंबरदनेम #मैसा को याद रखेगी। पहली झलक 24.12.25 को। रश्मिका को पहले कभी न देखे गए अंदाज़ में देखने के लिए बने रहें।”
पोस्टर में रश्मिका बेहद प्रभावशाली रूप में दिखाई दे रही हैं। एक हाथ में हथियार और दूसरे हाथ में हथकड़ी लिए उन्होंने कुर्ता-दुपट्टा पहना है, जो खून से सना हुआ नजर आ रहा है।







