नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर बाबूलाल मरांडी का हमला, गर्भवती महिला की मौत पर सरकार को घेरा...
रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुमला जिले में एक गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में हुई मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य में लगातार सामने आ रही हैं, खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में, जो सरकार की गंभीर विफलता को उजागर करती हैं।
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि गुमला के झलकापाठ गांव में 19 वर्षीय गर्भवती सुकरी कुमारी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। उन्होंने कहा कि सड़क और समय पर इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण महिला को गंभीर हालत में बहंगी पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मरांडी ने कहा कि झारखंड के कई ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जहां मरीजों को खाट या बहंगी पर अस्पताल पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी परिस्थितियों में हमारी बेटियां और बहनें किस दर्द से गुजरती होंगी, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।
उन्होंने राज्य सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बावजूद सरकार को न तो शर्म आती है और न ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है। बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी समाज की समस्याओं को लेकर सरकार की चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीजेपी नेता ने मांग की कि जिन इलाकों में पहले भी मरीजों को खाट या बहंगी पर अस्पताल ले जाने की घटनाएं सामने आई हैं, वहां तत्काल सड़कों और आवागमन की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इन मौतों से भी सबक नहीं लेती और जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, तो यह राज्य के भविष्य के लिए गंभीर खतरे का संकेत है।







