स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए के सीएम फेस को लेकर चल रही उलझन दूर करते हुए स्पष्ट कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटने की स्थिति में है।
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर उठ रहे सवालों के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही राज्य का नेतृत्व जारी रखेंगे। शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए 243 में से 160 से अधिक सीटें जीत सकता है। तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद विपक्ष लगातार एनडीए से अपने सीएम चेहरे की औपचारिक घोषणा की मांग कर रहा था।
एक इंटरव्यू में सीएम फेस के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, "एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। स्वाभाविक है कि चुनाव के बाद ही वही मुख्यमंत्री होंगे।" उन्होंने कहा कि एनडीए की रैलियों में दिख रहा उत्साह दो तिहाई बहुमत की ओर इशारा करता है।
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर टिप्पणी करते हुए राजनाथ ने कहा कि पीके का कोई बड़ा असर नहीं दिखेगा और जन सुराज एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्णय बिहार चुनाव के बाद लिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का वैचारिक संगठन आरएसएस पार्टी के राजनीतिक निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं करता।
एनडीए के डिप्टी सीएम को लेकर पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं को लगता है कि नीतीश कुमार के शासन में कानून व्यवस्था मजबूत रही है, जो राजद के शासन से बिल्कुल अलग है। भाजपा और लोजपा (रामविलास) से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी फैसला होगा, वह सभी दलों की आपसी सहमति से तय किया जाएगा। सभी मिलकर बैठेंगे और उसके बाद ही अगला कदम तय होगा।







