लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
मोतिहारी के पकड़ीदयाल में एनडीए प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह के समर्थन में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पवन सिंह के मंच पर आते ही सभा स्थल “जय पवनवा” और “राणा रणधीर जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
भीड़ पवन सिंह के करीब पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने लगी, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की। कुछ लोग पंडाल के ऊपर चढ़कर उन्हें देखने लगे, जिससे पंडाल का एक हिस्सा टूट गया। हालांकि, पवन सिंह और सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है।
अपने संबोधन में पवन सिंह ने कहा कि जनता का स्नेह ही उनकी शक्ति है और उन्होंने राणा रणधीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और सम्मान की राजनीति को आगे ले जाने की जरूरत है।
सभा के दौरान एक महिला अपने बेटे के साथ पवन सिंह और उनकी मां की तस्वीर लेकर मंच पर पहुंचीं। पवन सिंह ने उन्हें मंच पर सम्मानित किया और फोटो खिंचवाया, जिस पर भीड़ ने तालियां बजाईं।
राणा रणधीर सिंह ने कहा कि जनता का मिल रहा समर्थन इस बात का संकेत है कि 11 नवंबर को मधुबन में एनडीए को भारी मत मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए इस चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।







