
लोकल डेस्क, एन. के सिंह।
भाभी के देवर के साथ रहने की इच्छा जताने के बाद, बड़े भाई मनोज साह ने आधी रात को सो रहे छोटे भाई के सिर में गोली मार दी।
पूर्वी चंपारण: जिले का शिकारगंज थाना क्षेत्र उस वक्त सन्न रह गया जब एक दिल दहला देने वाली वारदात ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। कोहवरवा गांव में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध का कारण मृतक के अपनी भाभी से नाजायज संबंध बताए जा रहे हैं, जो तीन बच्चों की मां है। यह वारदात उस समय हुई जब मृतक अपनी भाभी के साथ घर में सो रहा था। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और पारिवारिक संबंधों के पतन की एक भयावह तस्वीर पेश की है।
अवैध संबंध बना मौत का कारण
मृतक की पहचान 30 वर्षीय आमोद साह के रूप में हुई है, जो प्रभु साह का पुत्र था। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, आमोद का अपने बड़े भाई मनोज साह की पत्नी मुस्कान के साथ अवैध संबंध था। इस रिश्ते के कारण दोनों परिवारों में लंबे समय से गहरा तनाव चल रहा था। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले आमोद अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया था। पुलिस की मदद से जब महिला को बरामद किया गया, तो उसने कोर्ट में अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने देवर के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर दी, जिससे दोनों भाइयों के बीच की दुश्मनी और भी बढ़ गई।
आधी रात को दिया वारदात को अंजाम
गुरुवार की रात जब आमोद अपनी भाभी के साथ घर में सो रहा था, तभी आरोपी मनोज साह वहां पहुंचा और उसने आमोद के सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आमोद की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक लोडेड मैगजीन और एक खाली गोली का खोखा बरामद किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया है, जो वैज्ञानिक सबूत जुटाने में लगी है। डीएसपी ढाका, उदय शंकर ने बताया कि आरोपी मनोज साह की गिरफ्तारी के लिए शिकारगंज पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मृतक आमोद साह के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।