स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD की करारी हार (सिर्फ 25 सीटें) के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। तेजस्वी यादव की बहन और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके राजनीति और परिवार दोनों से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने इस फैसले के लिए राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज का नाम लिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिली करारी हार ने न सिर्फ पार्टी को झकझोर दिया है, बल्कि इसका असर अब लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी दिखने लगा है। राजद की सीटें सिर्फ 25 तक सिमट जाने के बाद, परिवार के भीतर की खटपट सार्वजनिक हो गई है। सोशल मीडिया पर अपनी मुखरता के लिए जानी जाने वाली लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक विस्फोटक पोस्ट कर सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। उनका यह कदम सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के पॉलिटिकल बैकग्राउंड में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। रोहिणी आचार्य ने पार्टी के साथ-साथ परिवार से भी नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है।
रोहिणी आचार्य का 'X' पर बड़ा ऐलान
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके ये बड़ा धमाका किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।' इस पोस्ट ने तुरंत ही राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी। यह पहला मौका है जब लालू परिवार का कोई सदस्य सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात कह रहा है।
रोहिणी के पोस्ट में राज्यसभा सांसद का जिक्र
रोहिणी आचार्य के इस ऐलान की सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपने फैसले के लिए सीधे तौर पर राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज का नाम लिया है। रोहिणी आचार्य ने खुद पर दोष लेने की बात कहकर परिवार और पार्टी के अंदरूनी दबाव की ओर इशारा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस पोस्ट को बाद में एडिट भी किया गया, जिसमें शुरुआत में केवल राजनीति और परिवार छोड़ने की बात थी, लेकिन बाद में संजय यादव और रमीज का नाम जोड़ा गया।







