एंटरटेनमेंट डेस्क, मुस्कान कुमारी ।
मुंबई: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से महज कुछ घंटे पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि अगर पवन सिंह आज रात सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे तो अंजाम भुगतने होंगे।
धमकी के साथ मोटी रकम की मांग
शनिवार देर रात अज्ञात नंबर से आए कॉल में खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले शख्स ने पवन सिंह को साफ-साफ कहा – “सलमान खान के साथ मंच पर मत दिखना, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।” साथ ही बड़ी रकम की फिरौती भी मांगी गई। पवन के टीम ने तुरंत मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। धमकी के बावजूद पवन सिंह फिनाले में पहुंचने का पूरा इरादा रखते हैं, लेकिन उनकी सिक्योरिटी को Y-कैटेगरी से और सख्त कर दिया गया है।
बिश्नोई गैंग का सलमान से पुराना बैर
लॉरेंस बिश्नोई गैंग सालों से सलमान खान को 1998 के काले हिरण शिकार मामले में दोषी मानता है। बिश्नोई समाज में काला हिरण पूजनीय है और इसे मारना घोर अपराध माना जाता है। अप्रैल 2024 में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के बाद से सलमान को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है, जिसमें 11 जवान, कमांडो और बुलेटप्रूफ बालकनी शामिल हैं।
पवन सिंह पहले से Y-कैटेगरी सिक्योरिटी में
अक्टूबर 2025 में खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने पवन सिंह को Y-कैटेगरी सिक्योरिटी दी थी। इसके बावजूद गैंग ने उन पर दबाव बनाने की नई रणनीति अपनाई है। सूत्रों के मुताबिक, गैंग नहीं चाहता कि सलमान खान के किसी भी कार्यक्रम में भोजपुरी या बॉलीवुड का कोई बड़ा चेहरा उनके साथ दिखे।
फिनाले पर छाया साया, सिक्योरिटी चौकस
बिग बॉस 19 के फिनाले में पवन सिंह का परफॉर्मेंस पहले से तय था। अब स्टेज के बाहर-भीतर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सलमान खान और पवन सिंह दोनों की पर्सनल सिक्योरिटी टीम को अलर्ट पर रखा गया है। चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने भी इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिया है।
गैंग की नई रणनीति: सलमान के करीबियों को टारगेट
पहले सिर्फ सलमान को सीधे धमकी दी जाती थी, लेकिन अब उनके साथ काम करने वाले या स्टेज शेयर करने वाले कलाकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसी साल कई सेलेब्स को ऐसे मैसेज मिल चुके हैं। पुलिस का मानना है कि ये धमकियां सिर्फ डराने के लिए नहीं, बल्कि सलमान को अलग-थलग करने की साजिश का हिस्सा हैं।
फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं
पवन सिंह और उनके मैनेजमेंट ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्र बता रहे हैं कि वो फिनाले में पहुंचेंगे और परफॉर्म भी करेंगे। फैंस सोशल मीडिया पर #WeStandWithPawanSingh ट्रेंड कर रहे हैं।







