मुस्कान कुमारी, स्टेट डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 सीटों पर मतदाताओं का भारी उत्साह, सुबह से ही लगी लंबी कतारें गोपालगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में लोकतंत्र का महापर्व पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच गोपालगंज जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर गुरुवार, 6 नवंबर को मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है। मतदाताओं में दिख रहे भारी उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर 1:00 बजे तक ही जिले में कुल 46.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है।
सुबह की हल्की ठंड और कोहरे की चादर को चीरते हुए मतदाता मतदान शुरू होने से पहले ही अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे थे। जिले के शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जो दोपहर तक भी कम होने का नाम नहीं ले रही थीं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से दोपहर 1:00 बजे प्राप्त आधिकारिक वोटर टर्नआउट रिपोर्ट (VTR) के आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है कि मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर कितने जागरूक और उत्साहित हैं।
कुचायकोट और हथुआ में जबरदस्त वोटिंग, गोपालगंज सदर की रफ्तार धीमी
दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, मतदान प्रतिशत के मामले में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र (102) जिले में सबसे आगे चल रहा है। यहां के मतदाताओं ने सर्वाधिक जोश दिखाते हुए 49.01% के आंकड़े को छू लिया है। कुचायकोट के कई ग्रामीण मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई, जिसने मतदान प्रतिशत को तेजी से बढ़ाया।
कुचायकोट को हथुआ विधानसभा क्षेत्र (104) से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो 48.60% मतदान के साथ दूसरे स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। इसी तरह, बैकुंठपुर (99) में भी मतदाता पीछे नहीं हैं, जहाँ 48.23% वोटिंग दर्ज की गई है। इन तीनों क्षेत्रों ने जिले के औसत मतदान प्रतिशत को मजबूती प्रदान की है।
हालांकि, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भोरे विधानसभा क्षेत्र (103) में मतदान की गति थोड़ी धीमी देखी गई। भोरे में दोपहर 1 बजे तक जिले में सबसे कम 43.69% मतदान दर्ज हुआ। जिला मुख्यालय वाली गोपालगंज सदर (101) सीट पर भी मतदान की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही, जहाँ 44.15% मतदाताओं ने अपने वोट डाले। शहरी क्षेत्रों में अक्सर देखी जाने वाली सुस्ती का असर यहाँ भी थोड़ा दिखाई दिया।
वहीं, बरौली विधानसभा क्षेत्र (100) में 46.83% मतदान हुआ, जो जिले के समग्र औसत 46.73% के बिल्कुल करीब है।
युवाओं और महिला मतदाताओं में दिखा विशेष उत्साह
पहले चरण के इस मतदान में महिला मतदाताओं और पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिलाएं घूंघट में और छोटे बच्चों को गोद में लिए हुए भी कतारों में खड़ी अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं।
कई आदर्श मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइंट पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। इसके अतिरिक्त, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहुति देने पहुंचे। प्रशासन द्वारा उनके लिए व्हीलचेयर और सहायकों की व्यवस्था की गई थी, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।
शांतिपूर्ण मतदान, प्रशासन की पैनी नजर
गोपालगंज की इन सभी 6 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही है। जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।
ईवीएम या वीवीपैट मशीनों में मामूली तकनीकी दिक्कतों की कुछ खबरें सुबह आईं, जिन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट और तकनीकी टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुरुस्त कर दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई लंबा व्यवधान नहीं आया।
दोपहर 1 बजे तक 46.73% का आंकड़ा छूने के बाद, प्रशासन को उम्मीद है कि शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने तक यह प्रतिशत पिछले कई कीर्तिमानों को तोड़ सकता है। अगले कुछ घंटे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्णायक साबित होंगे।
दोपहर 01:00 बजे तक का विस्तृत VTR
विधानसभा क्षेत्र सं० 99 - बैकुण्ठपुर : 48.23%
विधानसभा क्षेत्र सं० 100 - बरौली : 46.83%
विधानसभा क्षेत्र सं० 101 - गोपालगंज : 44.15%
विधानसभा क्षेत्र सं० 102 - कुचायकोट : 49.01%
विधानसभा क्षेत्र सं० 103 - भोरे : 43.69%
विधानसभा क्षेत्र सं० 104 - हथुआ : 48.60%
कुल औसत VTR- 46.73%







