विधानसभा चुनाव कोषांग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किया गया विरमित....
सीवान/दरौंदा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अब उनके मूल पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शिम्पी कुमारी ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, चुनाव कार्य में लगे सभी शिक्षक, कार्यपालक सहायक, मनरेगा कर्मी एवं कृषि विभाग के प्रतिनियुक्त कर्मी 11 नवंबर तक अपने मूल विद्यालयों या कार्यालयों में योगदान देना सुनिश्चित करें।
बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया है कि योगदान देने के उपरांत संबंधित कर्मी अपने विभाग को इसकी सूचना अवश्य दें, ताकि प्रतिनियोजन अवधि का समुचित अभिलेखन किया जा सके।
चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।







