नेशनल डेस्क श्रेया पांडे
श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक इंस्पेक्टर भी शामिल है। धमाके की वजह से पुलिस थाने को काफी नुकसान पहुंचा है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका फरीदाबाद से बरामद किए गए विस्फोटक सामग्री के सैंपलिंग के दौरान हुआ था। यह विस्फोटक सामग्री दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील के किराए के मकान से बरामद की गई थी।एनआईए की जांच में पता चला है कि डॉ. मुजम्मिल शकील जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था। वह विस्फोटक सामग्री बेचने का काम करता था।श्रीनगर पुलिस थाने में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एनआईए, स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीमें घटना की जांच में जुटी हुई हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात एनआईए, आईबी और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विस्फोट में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.







